Baghamara News || प्रशासन के हस्तक्षेप से रैयतों ने बाघमारा सीओ का पुतला दहन कार्यक्रम स्थगित किया

Baghamara News

Baghamara News

Baghamara News ||सीओ ने एक सप्ताह का समय लिया है, समाधान नही हुआ तो आंदोलन आगे बढ़ेगा- जगत महतो

Baghamara News || अंचल कार्यालय बाघमारा में धरना दे रहे रैयतों का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाघमारा सीओ का पुतला दहन कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन तय समय मे स्थानीय पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से धरना दे रहे रैयतों ने फिलहाल पुतला दहन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

बताया जाता है कि समस्याओं का निष्पादन नहीं होने के कारण शुक्रवार को लगभग 2:30 बजे रैयतों ने अंचल अधिकारी बाघमारा बाल किशोर महतो का पुतला दहन करने की तैयारी कर ली थी। सभी रैयत पुतला पकड़कर बाघमारा सीओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला में आग लगाने ही वाले थे कि बाघमारा सीओ के पहल पर स्थानीय प्रशासन ने पुतला दहन करने से रोक दिया। पुलिस के हस्तक्षेप से सभी रैयतों के साथ बाघमारा सीओ ने अपने कक्ष में वार्ता की।


मीडिया को जानकारी देते हुए ग्राम स्वराज के संस्थापक जगत महतो व रैयत सह आरटीआई कार्यकर्ता अरबिन्द सिन्हा ने कहा कि बाघमारा सीओ ने आश्वासन दिया है कि 1 सप्ताह में सभी मामलों का बिंदुवार रूप से समाधान किया जाएगा। जगत महतो ने कहा कि 5 तारीख तक यदि रैयतों के मामलों का निष्पादन नही हुआ तो आंदोलन आगे बढ़ेगा जिसका जिम्मेदार अंचल अधिकारी बाघमारा होंगे।

इधर बाघमारा सीओ ने मीडिया को बताया कि रैयतों के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है। आगामी 5 जनवरी से 10 जनवरी के बीच सभी मांगों का बिंदुवार रूप से निष्पादन करने का आश्वासन दिया हूं। आज के कार्यक्रम में रैयत मुसीब अख्तर खान, सुमित्रा देवी, रैयत सह आरटीआई कार्यकर्ता अरबिन्द सिन्हा, विशाल कुमार महतो, तीता कुमारी उर्फ लक्ष्मी देवी, कैलाश रजवार, कमल महतो, दिलीप कु महतो, सलिक मिस्त्री, रूपेश रवानी, राजा राम महतो आदि उपस्थित थे।