BAGHMARA | बुधवार 18 अक्टूर को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के नवागढ़ बिजली कार्यालय कॉलोनी बांसजोड़ा में जनशक्ति दल की बैठक हुई। बैठक में मुख्यरूप से संगठन के सुप्रीमो सूरज महतो मौजूद थे। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि बाघमारा के अवाम आज हताश व निराश हैं। इसकी वजह यहां की जनता का वर्तमान विधायक से जो अपेक्षाएं थी, वो पूर्ण नहीं हो सकी। वर्तमान विधायक 15 वर्षों से इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि किया। किसी भी क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुआ। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। यहां के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। वे दूसरे राज्यों में पलायन कर लेबर का काम करने पर मजबूर हैं। श्री महतो ने कहा कि समय आ चूका है। ऐसे जनप्रतिनिधियों को जड़ से उखाड़ कर फेंक देना है।
Related Posts
BAGHMARA : जनशक्ति दल का बहुआयामी कार्यक्रम जनशक्ति संपर्क अभियान का हुआ आगाज, समाज में समरसता कायम करने के लिए घर-घर मांगे जाएंगे ‘ एक मुट्ठी चावल‘
जनशक्ति संपर्क अभियान उनका एक बहुआयामी कार्यक्रम है। इसके तहत वे विधानसभा क्षेत्र के पत्येक पंचायत व वार्ड के गांवों-मोहल्लों में जाकर एक-एक व्यक्ति से मिलेंगे और संगठन के उद्देश्यों और विचारधारा से लोगों को अवगत कराएंगे। श्री महतो ने कहा कि लोगों के समक्ष आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए अपनी भागीदारी हेतु दावेदारी पेश करेंगे।
आजसू पार्टी ने राज्य व्यापी आंदोलन के तहत बाघमारा प्रखण्ड कार्यालय में किया “हल्ला बोल” कार्यक्रम
राज्य शासन को चलाने में विफल हुए इंडि सरकार, सीएम बदलो का चल रहा है खेल : रामा शंकर धनबाद:…
BAGHMARA | बासजोड़ा के युवाओं ने जनशक्ति दल का थामा दामन, पूरे बाघमारा में संगठन का विस्तार का दिया भरोसा
BAGHMARA | 28 सितंबर गुरूवार को कांको स्थित जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय में संगठन के अध्यक्ष सूरज महतो के…