DHANBAD | योगीडीह बस्ती निवासी राजीव महतो के पिताजी का बीसीसीएल साउथ गोबिंदपुर एरिया में कार्यरत थे जिनका देहांत हो गया था उनके आश्रित पुत्र राजीव महतो के नियोजन को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर एरिया 3 के महाप्रबंधक से वार्ता की जिसमे माननीय विधायक जी ने अविलम्ब नियोजन की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर निजोजन देने को कहा साथ ही सिनीडीह से रामराज्य मंदिर चिटाही धाम जानेवाली सड़क के चौड़ीकरण की बात की जिसपर महाप्रबंधक ने नक्शा दिखाते हुए इसका समाधान करने का भरोसा जताया* !
Related Posts
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस || भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा आयोजित की योग शिविर || बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद ढुल्लू महतो
बाघमारा । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बाघमारा चिटाही फुटबॉल मैदान में मनाया गया शिविर का आयोजन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा धनबाद…
BAGHMARA : बदहाल सड़कों व झार-पतवार से दो-चार होकर तेतुलिया-2 पंचायत के गांवों में पहुंचा जनशक्ति दल का कारवां, लोगों का हाल जान आश्चर्य में पड़े संगठन सुप्रीमों, बोले- आशीर्वाद मिला तो बदलेंगे बाघमारा के गांवों की तस्वीर
मंगलवार को संगठन सुप्रीमो का कारवां बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के तेतुलिया-2 पंचायत पहुंचा। वहां तक पहुंचने के लिए दल के सुप्रीमो को कच्ची सड़कों व झार-पतवार से होकर गुजरना पड़ा। कारवां जब पंचायत के गांवों में प्रवेश किय तो दल के अध्यक्ष श्री महतो देखकर दंग रह गए। वहां आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। तेतुलिया-2 पंचायत के करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा कर लौटे जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो ने बताया कि 76 सालों में बाघमारा विधानसभ क्षत्र का कितना विकास हुआ इसको समझना हो तो उक्त पंचायत के गांवों का दौरा कर लीजिए।
BAGHMARA | जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय में हुआ वार्ड नंबर 7 व 8 के नागरिकों का समागम
जनप्रतिनिधियों ने कोयलांचल के खनिज संपदा को लूटने का किया काम:सूरज महतो Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now…