बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की बदलेंगे तस्वीर:सूरज महतो
KATRAS | कांको मोड़ स्थित जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी के साप्ताहिक बैठक में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से आए नौजवानों में बेरोजगारी का दर्ज साफ झलक रहा था। युवाओं ने बातचीत के दौरान में कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं की स्थिति पिछले पंद्राह वर्षों में बहुत ही खराब हो गयी है। रोजगार के नाम पर सिर्फ गलत रास्ते हैं। कुछ राजनीतिक शक्तियों के द्वारा युवाओं को अपराध के तरफ धकेला जा रहा है। इमानदारीपूर्वक अगर कल-कारखाने लगवाए गए होते तो आज बाघमारा के युवाओं की हालत ऐसी नहीं होती। युवाओं ने कहा कि हमें जनशक्ति दल और उसके अगुवा सूरज महतो से उम्मीद जगी है। सूरज महतो भी नौजवान हैं। उन्हें बेरोजगार युवाओं का दर्द का ऐसास है। लोगों ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि सूरज महतो रचनात्मक, सकारात्मक विचार के एवं गतिशील व्यक्ति हैं। हमलोगों को पूरी उम्मीद है कि सूरज महतो बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सृजनात्मक विकास व बेरोजगार युवाओं के रोजगार की उपलब्धता पर ठोस कदम उठाएंगे। इसलिए हमलोग सूरज महतो के साथ दिल से जुड़ चुके है्ं और लगातार लोगों जोड़ने के मुहिम लग गए हैं। दल के प्रधान कार्यालय में जुटे लोगों के हुजूम की ओर इशारा करते हुए युवाओं ने कहा कि बाघमारा में होने जा रहे परिवर्तन की यह झांकी है। इधर संगठन के अध्यक्ष श्री महतो ने मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा सदा याद रखूंगा आप का यह प्यार।