बाघमारा: मंगलवार 5 दिसंबर को बाघमारा विधनासभा क्षेत्र के खरखरी कॉलोनी में जनशक्ति दल के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से संगठन के सुप्रीमो सूरज महतो मौजूद थे। मौके पर दर्जनों युवा श्री महतो पर आस्था रखते हुए दल में शामिल हुए। दल से जुड़ने वाले सभी साथियों का संगठन के अगुवा श्री महतो ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की जनता आज भी पानी, बिजली, सड़क एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं। यहां के प्रतिनिधि जो लगातार 15 वर्षों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं परंतु समस्या जस की तस बनी हुइ है। उम्मीदों व आशाओं के बावजूद विकास की किरणें नजर नहीं आ रही है। श्री महतो ने कहा कि वे लगातार विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर हैं। सभी जगह लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि नउम्मीद हो चूकी जनता का जनशक्ति दल के प्रति विश्वास जगा है, इसलिए लगातार विभिन्न क्षेत्रों से लोग संगठन से जुड़ रहे हैं।
Related Posts
BAGHMARA : बदहाल सड़कों व झार-पतवार से दो-चार होकर तेतुलिया-2 पंचायत के गांवों में पहुंचा जनशक्ति दल का कारवां, लोगों का हाल जान आश्चर्य में पड़े संगठन सुप्रीमों, बोले- आशीर्वाद मिला तो बदलेंगे बाघमारा के गांवों की तस्वीर
मंगलवार को संगठन सुप्रीमो का कारवां बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के तेतुलिया-2 पंचायत पहुंचा। वहां तक पहुंचने के लिए दल के सुप्रीमो को कच्ची सड़कों व झार-पतवार से होकर गुजरना पड़ा। कारवां जब पंचायत के गांवों में प्रवेश किय तो दल के अध्यक्ष श्री महतो देखकर दंग रह गए। वहां आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। तेतुलिया-2 पंचायत के करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा कर लौटे जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो ने बताया कि 76 सालों में बाघमारा विधानसभ क्षत्र का कितना विकास हुआ इसको समझना हो तो उक्त पंचायत के गांवों का दौरा कर लीजिए।
BAGHMARA : युवाओं की स्थिति पर जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महता ने जतायी चिंता, कहा-परिवर्तन के लिए अवाम को खुलकर आना होगा सामने
बाघमारा: आस्था व उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हो गया। पूजा संपन्न होने के पश्चात…
BAGHMARA : घोराठी के पांडेय टोला में आयोजित कथा में शामिल हुए जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो, प्राप्त किया आशीर्वाद
BAGHMARA : बाघमारा घोराठी स्थित पांडेय टोला में एकादशी उद्यापन सह भागवत ज्ञानयश कथा का आयोजन किया गया. भागवत कथा…