BAGHMARA | शुक्रवार 03 नवंबर को बिलबेरा काली मंदिर कॉलोनी में जनशक्ति दल का एक कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दल के अध्यक्ष सूरज महतो उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की जनता आज भी पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ जैसी मूलभूल समस्याओं से जुझ रहे हैं। यहां के जनप्रतिनिधि जो लगातार 15 वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, परंतु समस्या जस का तस है। आज भी बाघमारा के कई गांव व मुहल्ले विकास की किरणों से कोसों दूर है। श्री महतो ने आगे कहा कि हम पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। कमोबेश सभी जगह एक जैसी समस्याएं लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ। इन समस्याओं को दूर करने वाला कोई नहीं है। मतदाता लगातार ठगा महसूस कर रहे हैं। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा कि जनता इस बार परिवर्तन के मूड में हैं। लगातार दौरे से लोगों में उनके प्रति आस व विश्वास जगी है। यही कारण है कि लगातार जनशक्ति दल से जुड़ने का सिलसिला जारी है। मौके पर मौजूद दर्जनों युवाओं ने अलग-अलग दलों को छोड़कर सूरज महतो पर आस्था रखते हुए जनशक्ति दल का दामन थाम लिया।
Related Posts
BAGHMARA : जमीन के बदले मुआवजा की मांग को लेकर दो घंटे तक ट्रांसपोटिंग रोकी
जमीन के बदले मुआवजा की मांग को लेकर बरोरा बस्ती निवासी राजू कुमार ने शनिवार की सुबह 10 बजे के बरोरा चेक पोस्ट में खड़े होकर निजी कंपनी का कोल ट्रांसपोटिंग कार्य को रोक दिया। जिसके कारण ए एम पी कोलयरी से लिंक साइडिंग, दुग्दा साइडिंग, बालीडीह साइडिंग और एमपीएल के लिए कोल ट्रांसपोटिंग में लगे दर्जनों हाइवा चेक पोस्ट के समीप खड़ी हो गई। दोपहर 12 बजे कोलियरी के पीओ काजल सरकार द्वारा तीन दिन बाद वार्ता के लिए समय दिए जाने के बाद ट्रांसपोटिंग शुरू हुआ।
DHANBAD | HYDERABAD काम करने गया युवक की मौत, शव पहुंचे ही गांव में मचा कोहराम
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp झारखंड में काम होता तो ना होती आदिवासी…
BAGHMARA | निचितपुर-2 पंचायत के दर्जनों युवाओं ने थामा जनशक्ति दल का दामन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो…