Baghmara Chunav || बाघमारा कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ने रोहित यादव को लगाया गले कहा बाघमारा में रोहित यादव की लहर

Baghmara Chunav

Baghmara Chunav

Baghmara Chunav || जनता से सिलाई मशीन छाप में वोट देने की अपील की

Baghmara Chunav || बाघमारा विधानसभा के चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव जनसंपर्क अभियान के दौरान गोमो रोड स्थित बाघमारा के कांग्रेस प्रखंड कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा रवानी से मुलाकात की.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

इस दौरान बाघमारा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा रवानी ने रोहित यादव को गले लगा कर समर्थन देने का एलान करते हुए कहा बाघमारा की जनता इस बार रोहित यादव विधायक बनने के लिए ललाईत है .

रोहित यादव बाघमारा के फटेहाल स्थिति को अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन से सिलने का काम करेंगे. मौके पर रविंद्र पांडे ए अशोक रवानी गुड्डू रवानी प्रकाश रवानी सहित अन्य मौजूदथे।