
BAGHMARA | गुरूवार 12 अक्टूबर को पिपराटांड़ में एक बैठक हुई, जिसमें जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो उपस्थित हुए। मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि बाघमारा में विकास के नाम पर जनप्रतिनिधियों ने 25 वर्षों से यहां के भोले भाले जनता को छलने का काम किया। बाघमारा की जनता अगर मुझे सेवा करने का मौका देती है तो मैं विकास कैसे किया जाता है यहां के जनप्रतिनिधि को दिखाने का काम करूंगा। सभा में उपस्थित दिलीप रवानी, उमेश रवानी, पवन महतो, वासुदेव प्रकाश, गुड्डू महतो आदि लोग मौजूद थे।