Baghmara Chunav || समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का धुवांधार जनसंपर्क जारी, रविवार को आधा दर्जन गांवों में चलाया गया अभियान, साइकिल छाप पर वोट डालने की अपील

Baghmara Chunav
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Baghmara Chunav || सत्ता और शक्त‍ि का विकेंद्रीकरण लोकतंत्र की हत्या के समान:सूरज महतो

Baghmara Chunav || रविवार3 नवंबर को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सूरज महतो ने संघन जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान के दौरान उन्होंने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बाघमारा, निचितपुर, महुदा बस्ती, लोयाबाद, सेंद्रा, कनकनी, हनुमान नगर, प्रेम नगर, खानूडीह, तेतुलिया-2, छात्रुटांड आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस बीच श्री महतो घर-घर जाकर चुनाव चिन्ह साइकिल छाप क्रमांक संख्‍या 7 पर वोट करने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान जमकर नारेबाजी हुई। समर्थकों  ने बाघमारा का विधायक कैसा हो, सूरज महतो जैसा हो के नारे लगाए। नौजवान, क्या बुजुर्ग व क्या महिला सभी में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। सभी लोगों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सूरज महतो को समर्थन देने का भरोसा दिया। श्री महतो ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इसबार हर हाल में परिवर्तन लाना है। इस बार कोई गलती नहीं होनी चाहिए। अपने बच्चों और क्षेत्र की तरक्की के लिए इस बार उन्हें उनका चुनाव चिन्ह साइकिल छाप पर वोट करना है।

श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र से पलायन रोकना, बेरोजगारों को बाघमारा में ही रोजगार मुहैया कराना, पानी-बिजली की समस्या को दूर करना, खेती-किसानी को सुदृढ़ करना, मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्‍य सेवा आम लोगों तक पहुंचाना, बाघमारा को भय, भूख व भ्रष्‍टाचार से मुक्त कराना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है। प्रत्याशी सूरज महतो ने लोगों से हांथ जोड़कर कहा कि इस बार कोई चूक हुई तो बाघमारा में और भी परेशानी बढ़ेगी।

परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी के प्रत्याशी को किसी भी कीमत पर अपना कीमती वोट नहीं देना है। नहीं तो आम व खास लोगों के अधिकारों का हनन होगा। सत्ता और शक्त‍ि का विकेंद्रीकरण लोकतंत्र की हत्या के समान है। बाघमारा को गलत मानसिकता वाले लोगों के हाथों से निकालना है तो उन्हें जरूर वोट दें।