बाघमारा: श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स के प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान तोपचांची प्रखंड के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार और खीरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थित में जदयू पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सदस्यता रसीद देकर पार्टी में शामिल किया और बधाई दी। पार्टी में शामिल होने वालों में माला देवी, चिंता देवी, मनोज सिंह, मोहन सिंह आदि हैं। इस अवसर जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिन्दु देवी, भीखु रवानी, बिरेंद्र यादव, सुभाष सिंह,प्रिंस कुमार,शब्बीर अंसारी,आदि उपस्थित हुए।
Related Posts
BAGHMARA : जनशक्ति संपर्क अभियान के तेरहवें दिन लोयाबाद के वार्ड नंबर सात और आठ पहुंचा जनशक्ति दल का कारवां, समर्थन में उमडे़ लोग
जनसमर्थन को देखते हुए उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर ‘सूरज महतो जिंदाबाद, बाघमारा के विधायक कैसा हो, सूरज महतो जैसा हो’ के नारे लगाए गए। इधर जनसंपर्क अभियान में निकले दल के अध्यक्ष श्री महतो ने बताया कि पिछले तेरह दिनों से उनका अभियान जारी है। इस बीच विरोधियों के द्वारा अभियान पर ब्रेक लगवाने के लिए कई स्थानों पर व्यवधान उत्पन्न की गई, लेकिन वे नहीं डिगे। श्री महतो ने कहा कि उनके इस अभियान से विरोधी घबरा गए हैं, इसलिए इस तरह की हरकतें करवा रहा है। लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि यह सूरज महतो का अभियान है, जिसने न कभी रूका है और न ही झूका है।
BAGHMARA | बाघमारा विधायक ने आश्रित पुत्र के नियोजन को लेकर बीसीसीएल गोबिंदपुर एरिया महाप्रबंधक से की वार्ता
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | योगीडीह बस्ती निवासी राजीव महतो के…
बाघमारा के डुमरा गेस्ट हाउस में बाघमारा प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी की बैठक में जनसंवाद यात्रा की सफलता पर चर्चा
विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार व झारखंड आंदोलन के सेनानियों से भी मिलने को कहा गया। प्रबुद्धजनों से एक मुलाकात, अपनों के साथ कार्यक्रम भी करने का टास्क दिया गया है। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा संगठन से उपर कोई नही है संगठन है तभी विधायक और सांसद है।