बाघमारा: श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स के प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान तोपचांची प्रखंड के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार और खीरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थित में जदयू पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सदस्यता रसीद देकर पार्टी में शामिल किया और बधाई दी। पार्टी में शामिल होने वालों में माला देवी, चिंता देवी, मनोज सिंह, मोहन सिंह आदि हैं। इस अवसर जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिन्दु देवी, भीखु रवानी, बिरेंद्र यादव, सुभाष सिंह,प्रिंस कुमार,शब्बीर अंसारी,आदि उपस्थित हुए।
Related Posts
BAGHMARA: जनशक्ति संपर्क अभियान का नवां दिन: जमुआ पंचायत, जीत मिली तो बाघमारा में लिखेंगे विकास की नई इबारत-सूरज महतो
मतदाता इस बार परिवर्तन लाने को लिए प्रतिबद्ध हैं। वे हरहाल में नई व्यवस्था स्थापित कर नए अवसर पैदा करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सभी दौरों के दौरान मतदाताओं ने उन्हें जीत का भरोसा दिया है। लोगों में रूझान को देखकर यह पक्का है कि इसबार परिवर्तन आकर ही रहेगा। श्री महतो ने कहा कि उन्होंने देखा कि सभी गांवों में जनसुविधा नदारद हैं। विकास के नाम पर लोगों के साथ सिर्फ धोखा हुआ है। अगर वे जीतकर आते हैं तो विकास की नई ईबारत लिखी जाएगी।
Jharkhand Assembly Election 2024 || बाघमारा से शत्रुघ्न महतो को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर | बधाईयों का लगा तांता
Jharkhand Assembly Election 2024 || शत्रुघ्न महतो की जीत पक्की: वशिष्ठ चौहान कतरास। भारतीय जनता पार्टी ने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र…
BAGHMARA | बाघमारा में ही करेंगे रोजगार का सृजन:सूरज
सूरज महतो के साफ छवि से प्रभावित होकर दर्जनों युवाओं ने थाम लिया जनशक्ति दल का दामन Telegram Group Join…