बाघमारा: श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स के प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान तोपचांची प्रखंड के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार और खीरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थित में जदयू पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सदस्यता रसीद देकर पार्टी में शामिल किया और बधाई दी। पार्टी में शामिल होने वालों में माला देवी, चिंता देवी, मनोज सिंह, मोहन सिंह आदि हैं। इस अवसर जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिन्दु देवी, भीखु रवानी, बिरेंद्र यादव, सुभाष सिंह,प्रिंस कुमार,शब्बीर अंसारी,आदि उपस्थित हुए।
Related Posts
BAGHMARA : सबका दिल मोहा ‘एक मुट्ठी चावल’ का पैगाम, जनशक्ति संपर्क अभियान के दूसरे दिन उमड़ा लोगों का प्यार
बुजूर्ग भी सूरज महतो के गांव में आगमन से काफी खुश दिख रहे हैं। दौरे के दौरान कई घरों के बाहर खाट पर बुजूर्ग बैठे पाए गए। सूरज महतो ने इन बुर्जूगों से झुककर आशीर्वाद लिया। सभी ने सिरपर हांथ रखकर ‘विजय भव:’ का आशीर्वाद दिया। इन बुर्जूगों के चेहरे पर सुकून देने वाली खुशी और तनम्यता देखी जा रही थी।
BAGHMARA : 14 वें दिन महुदा एवं दरिदा पंचायत पहुंचा जनशक्ति दल का कारवां
इस दौरान सुप्रीमो श्री महतो ने कहा कि पूरे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है। उन्होंने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाघमारा कि जनता खुश मन से बतौर आशीर्वाद एक मुट्ठी चावल दे रहे हैं। इस दौरान उनके साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता भी जनसंपर्क अभियान में चल रहे हैं।
BAGHMARA | जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय में हुआ वार्ड नंबर 7 व 8 के नागरिकों का समागम
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp जनप्रतिनिधियों ने कोयलांचल के खनिज संपदा को लूटने…