बाघमारा : राष्ट्रीय हास्य कवि पंडित अशोक नागर सोमवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से भेंटकर धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें श्रीफल, माला व शाल ओढाकर स्वागत किया. श्री नागर ने विजय होने की बधाई दी. उन्होंने कहा कि बाघमारा के लोकप्रिय विधायक की जीत सुनिश्चित है. 4 से 5 लाख मतों से विजय होंगे. मौके पर पिंकी गुप्ता, मनीष गुप्ता, सुषमा प्रसाद, गायत्री गुप्ता, नीतू शंकर गुप्ता, मनोज कुमार, मो अमन, ललन यादव, मो बावला, मो महमूद आदि उपस्थित थे.
विधायक ढुल्लू महतो की जीत सुनिश्चित: राष्ट्रीय कवि अशोक नागर
