KATRAS | बुधवार 18 अक्टूबर को अंगारपथरा बालू बैंकर स्िरत एक कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने दूसरे दल को छोड़कर जनशक्ति दल में शामिल हुए। इस अवसर पर दल के सुप्रीमो सूरज महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आश्चर्य की बात है कि आज भी बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी, बिजली सड़क, स्वास्थ्य की सुविधा ठीक से मयस्सर नहीं हैं। इन समस्याओं से पूरे विधानसभा के लोग जूझ रहा हैं। कई जगह के लोगों को तो पानी खरीदना पड़ रहा है। यहां का वर्तमान प्रतिनिधि जो लगातार 15 वर्षों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, परंतु समस्या जस के तस बनी हुई है। कई गांवों तो विकास के किरण से कोसों दूर है। नजर श्री महतो ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के दौरे में हमने पाया कि आज भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। गांवों की स्िधाति और भी बत्तर है। श्री महतो ने कहा कि हमने महसूस किया है लोगों का जनशक्ति दल के प्रति विश्वास बढ़ा है। बाघमार विधानसभा में परिवर्तन जरूर होगा।
Related Posts
अलविदा निमाई दा:रेल आंदोलनकारी कॉमरेड निमाई मुखर्जी नहीं रहे, कतरास में शोक की लहर
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास: स्टेशन रोड बंगाल पाडा निवासी व रेल…
Koyla Ka Kala Karobaar || लोयाबाद थाना क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार पर CISF ने की छापेमारी, कोयला माफियाओं में हड़कंप
कोयला माफियाओं द्वारा आए दिन कोयले का अवैध भंडारण किया जाता है, भारी मात्रा में भंडारण होने के बाद ट्रक के माध्यम से बहार भेज दिया जाता है। वहीं इस कारवाई से क्षेत्र के कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है
KATRAS | कतरास व आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मोहर्रम
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | कतरास एवं आसपास के क्षेत्रों में…