Baghmara News: सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ बाइक चोर, पुलिस जांच में जुटी
Baghmara News: धनबाद के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिणा बस्ती के निवासी सुरेश रवानी की बाइक बुधवार को दिनदहाड़े चोरी हो गई। यह घटना सुरज मार्केट, हरिणा के पास उस समय घटी जब बाइक सड़क किनारे खड़ी थी।
पीड़ित सुरेश रवानी ने बताया कि उन्होंने कुछ देर के लिए अपनी बाइक बाजार के समीप खड़ी की थी। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका पाकर बाइक को चुरा लिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बरोरा पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच में जुट गई है।
इस घटना के संबंध में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें बाइक चोर को वाहन चुराकर भागते हुए देखा गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय लोगों में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता का माहौल है। लोग सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्ती को लेकर सवाल उठा रहे हैं। बरोरा पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।