Katras News: झामुमो नेताओं ने महापंडित की प्रतिमा पर अर्पित की श्रद्धांजलि, विचारों को बताया प्रेरणादायक
Katras News: महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 132वीं जयंती का आयोजन बुधवार रात्रि 9 बजे कतरास स्थित राहुल चौक पर श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विभिन्न नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने महापंडित की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
जयंती समारोह में झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा, झामुमो केंद्रीय सचिव एवं बीसीकेयू नेता कंचन महतो, पूर्व मुखिया व बाघमारा प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश कुमार महतो, किसान मोर्चा के प्रखंड सचिव माणिक महतो, रविन्द्र राजवार, राजु खान, बिंदुल लहरी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने अपने संबोधन में कहा कि महापंडित राहुल सांकृत्यायन भारतीय समाज के उन महान चिंतकों में थे, जिन्होंने ज्ञान, दर्शन और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने कहा कि राहुल सांकृत्यायन की लेखनी और विचारधारा आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
समारोह में वक्ताओं ने महापंडित के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने समाज में शिक्षा, समानता और जागरूकता के संदेश को फैलाने का संकल्प लिया।
राहुल सांकृत्यायन की यह जयंती समारोह न केवल एक श्रद्धांजलि थी, बल्कि उनके विचारों को आत्मसात करने का भी एक सार्थक प्रयास रहा।