BAGHMARA | पत्रकार का बेटा बनेगा डॉक्टट! बाघमारा के सुजल भारती को नीट में मिली सफलता

BAGHMARA | मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में बाघमारा के पत्रकार शंकर प्रसाद साव के छोटे पुत्र सुजल भारती को पहले प्रयास में सफलता मिली है. नीट-यूजी में सुजल भारती को 720 में 626 अंक मिले. ऑल इंडिया में सुजल ने 99.2301564 पसेंटाइल के साथ 15617 रैक (श्रेणी रैंक 6424) हासिल किया है. सुजल की इस सफलता पर उनके माता-पिता व परिजन काफी खुश है. बचपन से ही सुजल का सपना डॉक्टर बनने का था. सुजल की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में हुई, जबकि दसवीं सीबीएसई बोर्ड सरस्वती शिशु विद्या मंदिर श्यामडीह से पास की. दून पब्लिक स्कूल धनबाद से सीबीएसई 12 वीं परीक्षा पास किया. सुजल का कहना है डॉक्टर बनकर गरीबों की निःशुल्क सेवा करूंगा. मां ललिता कुमारी साव आंगनबाड़ी सेविका है. बड़े भाई रोहित भारती बीआईटी सिंदरी में सिविल विभाग में अंतिम वर्ष का छात्र है. सुजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, दादा धनुलाल महतो, बडे़ भाई और गुरूजनों को दिया है.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *