BAGHMARA | मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में बाघमारा के पत्रकार शंकर प्रसाद साव के छोटे पुत्र सुजल भारती को पहले प्रयास में सफलता मिली है. नीट-यूजी में सुजल भारती को 720 में 626 अंक मिले. ऑल इंडिया में सुजल ने 99.2301564 पसेंटाइल के साथ 15617 रैक (श्रेणी रैंक 6424) हासिल किया है. सुजल की इस सफलता पर उनके माता-पिता व परिजन काफी खुश है. बचपन से ही सुजल का सपना डॉक्टर बनने का था. सुजल की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में हुई, जबकि दसवीं सीबीएसई बोर्ड सरस्वती शिशु विद्या मंदिर श्यामडीह से पास की. दून पब्लिक स्कूल धनबाद से सीबीएसई 12 वीं परीक्षा पास किया. सुजल का कहना है डॉक्टर बनकर गरीबों की निःशुल्क सेवा करूंगा. मां ललिता कुमारी साव आंगनबाड़ी सेविका है. बड़े भाई रोहित भारती बीआईटी सिंदरी में सिविल विभाग में अंतिम वर्ष का छात्र है. सुजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, दादा धनुलाल महतो, बडे़ भाई और गुरूजनों को दिया है.
Related Posts
BAGHMARA : जनशक्ति संपर्क अभियान का कारवां पहुंचा लोयाबदा के एकड़ा चार नंबर, उमड़ा समर्थकों का हुजूम, परिवर्तन के लिए चट्टानी एकता दिखाने का आह्वान
कार्यक्रम के संयोजक जनशक्रति दल के अध्यक्ष सूरज महतो एवं अभियान मे शामिल सैंकड़ों समर्थकों का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री महतो एवं उनके समर्थकों ने आसपास के कई मुहल्लों का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने दल के सुप्रीमों श्री महतो को मुहल्ले की विभिन्न समस्या से अवगत कराया।
BAGHMARA | मधुबन वाशरी के कन्वेयर बेल्ट से फांसी लगा कर खुदकुशी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | मधुबन वाशरी के कन्वेयर बेल्ट में…
BAGHMARA : जनशक्ति संपर्क अभियान के तेरहवें दिन लोयाबाद के वार्ड नंबर सात और आठ पहुंचा जनशक्ति दल का कारवां, समर्थन में उमडे़ लोग
जनसमर्थन को देखते हुए उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर ‘सूरज महतो जिंदाबाद, बाघमारा के विधायक कैसा हो, सूरज महतो जैसा हो’ के नारे लगाए गए। इधर जनसंपर्क अभियान में निकले दल के अध्यक्ष श्री महतो ने बताया कि पिछले तेरह दिनों से उनका अभियान जारी है। इस बीच विरोधियों के द्वारा अभियान पर ब्रेक लगवाने के लिए कई स्थानों पर व्यवधान उत्पन्न की गई, लेकिन वे नहीं डिगे। श्री महतो ने कहा कि उनके इस अभियान से विरोधी घबरा गए हैं, इसलिए इस तरह की हरकतें करवा रहा है। लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि यह सूरज महतो का अभियान है, जिसने न कभी रूका है और न ही झूका है।