
DHANBAD | महिलाओं के गले से चेन झपटने वाले गिरोह के सरगना को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बोकारो निवासी इमामुल अंसारी ने पुलिस को बताया है कि वह धनबाद में हुई हाल की चेन छिनतई की घटनाओं में भी शामिल रहा है. सरायढेला और धनबाद के कई घटनाओं में संलिप्तता कबूली है. जल्द ही धनबाद पुलिस उसे यहां के मामलों में रिमांड करेगी. छह फरवरी 2020 को भी इमामुल अंसारी अपने साथ दीनानाथ सोनार के साथ बैंक मोड़ पुलिस के हत्थे चढ़ा था. 2018 में भी धनबाद पुलिस ने इमामुल को दबोचा था. हजारीबाग की सदर थाना की पुलिस ने 14 मई को इमामुल और अब्दुल को दबोचा था. एक बाइक और सोने की चेन भी जब्त की गई है. हजारीबाग पुलिस ने इमामुल की गिरफ्तारी की सूचना धनबाद पुलिस को दी है. इमामुल ने हजारीबाग पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह धनबाद में कई
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें