Saturday, October 5, 2024
HomeबलियापुरBALIYAPUR | कैश क्रेडिट लिंकेज में 56 लाख व स्टार सखी लोन...

BALIYAPUR | कैश क्रेडिट लिंकेज में 56 लाख व स्टार सखी लोन में 10 लाख रुपए स्वीकृत

BALIYAPUR | झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तत्वधान में बुधवार को बलियापुर प्रखंड में सखी मंडल के लिए कैश क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन बैंक ऑफ इंडिया बलियापुर, बैंक ऑफ इंडिया मोको तथा बैंक ऑफ इंडिया तिसरा शाखा द्वारा बलियापुर पश्चिम पंचायत भवन में किया गया। इसमें 24 सखी मंडल के प्रथम, द्वितीय व तृतीय लिंकेज की 56 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। साथ ही 20 सखी मंडल दीदी को स्टार सखी लोन में 10 लाख रुपया स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय के श्री शिव नंदन प्रसाद, श्री सुब्रत बनर्जी, श्री शुवशीष पोद्दार, शाखा प्रबंधक मोको, श्री सुनील आनंद शाखा प्रबंधक बलियापुर, श्री सुखदेव लाल महतो शाखा प्रबंधक तिसरा, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री शम्भू बिस्वास, डीईओ श्री शिव शंकर चौधरी, श्री पंकज कुमार, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर सरोज योगी, प्रकाश चंद्र महतो, अनुज कुमार, बैंक सखी फरीद बानो, अनिता देवी, आइपीआरपी अलीन लकड़ा व सखी मंडल की दीदियां उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments