
JHARIA | बलियापुर थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़पुर में बीती रात बड़े ही धूमधाम से लक्खी माता की विधिवत पूजा अर्चना के साथ झूमर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप मे सिंदरी भाजपा विधायक इंद्रजीत माहतो के धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी मौजूद थी। जंहा झारखंडी संस्कृति गीतों के माध्यम से कलाकारों ने झारखंड के वर्तमान परिपेक्ष्य को दर्शाया व विभिन्न तरह की समाज की कुर्तियों को भी दिखाने की कोशिश की गई। नशा मुक्ति, महिलाओं की स्थिति, अशिक्षा, दहेज प्रथा आदि झूमर नाटक द्वारा लोगों को जागरुक करने की कोशिश किया गया। वहीं इस झारखंडी झूमर का लुप्त भाजपा नेत्री के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी खूब उठाया। मौके पर मुखिया दिलीप महतो, पार्षद दिवाकर महतो, स्वरुप जी के आलावे ग्रामीण महिलाओं व बुजुर्ग लोग मौजूद थे।
