
JHARIA | जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत नुनुडीह बस्ती मैदान में रविवार को मां देवी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवा एकता कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह नुनुडीह बस्ती लाल बाजार स्थित मैदान पहुंची। जहा आयोजको द्वारा श्रीमती सिंह का अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट मे कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें फाइनल में डीएफसी क्लब भौरा एवं अमर एकता क्लब धनबाद के बीच पेनाल्टी शूटआउट में के निर्णायक मैच में दोनो टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले में डीएफसी क्लब भौरा ने जीत हासिल की। वही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सिंह ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी एवं विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान आयोजको में मुख्य रूप से अनूप कुमार, श्रवण गोराई, सूरज हरि, भीम बाउरी, गणेश बाउरी, नुनु गोराई, बिरजू गोराई, धर्मेंद्र नोनिया, अरविंद नोनिया की अहम भूमिका रही । मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव जोरापोखर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय मौजूद थे।