छात्रों ने ली बाल विवाह नहीं करने की शपथ
DHANBAD | अक्तूबर खेलने की उम्र है बाल विवाह जुर्म है, हमें चाहिए आजादी बाल विवाह से आजादी, चुप्पी तोड़ो हिंसा रोको आदि नारों के साथ आज झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा आज द्रोण पब्लिक स्कूल कालीपुर एवं मध्य विद्यालय पोचरी में बाल विवाह एवं बाल यौन शौषण के खिलाफ सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार में छात्रों एवं शिक्षकों ने बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण करने एवं बाल संरक्षण पर शपथ लिया। सेमिनार को संबोधित करते हुए झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थापक प्रो0 शंकर रवानी ने कहा कि बाल यौन शौषण जागरूकता से ही बचा जा सकता है, बच्चो को गुड टच एवं बेड टच की जानकारी रखना होगा, पोक्सो अधिनियम बच्चो का सुरक्षा कवच है, उन्होंने आगे कहा की बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए कैलाश सत्यार्थी जी के नेतृत्व में पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणामों को विस्तार से बच्चो को समझाया अन्त में सभी छात्रों ने बाल विवाह नहीं करने की शपथ लिया। सेमिनार को द्रोण पब्लिक स्कूल के प्रभारी मो0 मुस्तकीम अंसारी, लव मिस्त्री, तपन कुमार दत्ता, श्याम प्रसाद, संजय महतो, अनुज पाण्डे, सोनी देवी, बालिका कुमारी, जस्मीन प्रवीण, मध्य विद्यालय पोचरी के प्रभारी निताय चंद्र रजक, मो0 मंजूर, पूनम कुमारी, अंजली कुमारी, दया कुमारी, अब्दुल सत्तार, बेबी, रीता कुमार आदि ने संबोधित किया। सेमिनार का संचालन झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के फील्ड कॉर्डिनेटर सुमित्रा देवी ने किया। कार्यक्रम का संचालन झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के फील्ड कॉर्डिनेटर भागीरथ सिंह ने किया।