धनबाद : आरपीएफ ने धनबाद स्टेशन से एक साइबर ठग को पकड़ा है. पकड़ा गया युवक एनाइस्लामपुर झरिया निवासी नियाज अंसारी का बेटा समीर अंसारी है. उसे शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़कर हावड़ा जाना था. हावड़ा से फ्लाइट लेकर चेन्नई और वहां से वह कोलंबो (श्रीलंका) भागने की फिराक में था. इसी बीच उसे पकड़ लिया गया. समीर अंसारी के खाते से करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है. हाल में ही बेकारबांध के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से भी 49 लाख रुपये की ठगी की गयी थी. यह राशि भी समीर के खाते में आयी थी. बुधवार की देर रात साइबर पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है. उसके खिलाफ रांची साइबर थाना में 25 जुलाई को कांड संख्या 179/24 दर्ज है. उसपर धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 61 बीएनएस तथा धारा 66(बी), 66(सी), 66(1) आइटी एक्ट दर्ज है.आरपीएफ ने बिछाया था जाल रांची साइबर सेल की डीएसपी नेहा वाला ने आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार को सूचना दी कि मो समीर अंसारी साइबर अपराधी है. वह शक्तिपूंज या शताब्दी एक्सप्रेस से धनबाद से हावड़ा जाने वाला है. उन्होंने उसकी तस्वीर भी भेजी. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रेसुब पोस्ट धनबाद के अधिकारी व जवानों ने सादे लिबास में धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात व आठ की घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की. इसी दौरान आपीएफ को रांची से समीर का लोकेशन दिया गया, जो धनबाद स्टेशन के आसपास दिख रहा था. शक्तिपूंज एक्सप्रेस के धनबाद स्टेशन पर आने पर कालका छोर ब्रिज के पास फोटो से उसकी पहचान की गयी. उसके बाद उसे पकड़ लिया गया.पकड़ाये युवक की पहचान कराने के लिए उसका फोटो लेकर रांची साइबर सेल में भेजा गया. डीएसपी ने उसकी पहचान समीर अंसारी के रूप में की. इसके बाद देर रात साइबर थाना रांची के पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार राय दल बल के साथ आरपीएफ धनबाद पोस्ट पहुंचे. प्रक्रिया पूरी कर उसे सौंप दिया गया. मो समीर अंसारी के पास जो नंबर है, उसका नेटवर्क श्रीलंका में नहीं है. उसने नंबर पोर्ट कराने के लिए आवेदन किया था. इसपर उस सिमकार्ड कंपनी की ओर से उसे फोन किया गया था. पोर्ट कराने का कारण पूछा गया, तो उसने श्रीलंका जाने की बात कही. इसके बाद ही मामले की जानकारी साइबर थाना रांची को दी गयी
Related Posts
सरयू राय ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर मढ़ा एक और घोटाले का आरोप, हेमंत से की शिकायत
आश्चर्य है कि मंत्रिपरिषद द्वारा पारित संकल्प के आधार पर JMHIDPCL द्वारा प्रकाशित निविदा द्वारा चयनित आउटसोर्सिंग कम्पनी का पैनल मंत्री ने स्वयं रद्द कर दिया और मंत्रिपरिषद को सूचित किये बिना अपने स्तर पर ही उन्होंने विज्ञापन निकालकर एजेंसी नियुक्त करने का निर्देश सिविल सर्जन और अस्पताल के अधीक्षकों को दे दिया.
BCCL Katras Area | रामकनाली कोलियरी के पंप ऑपरेटर को दी गई भावभीनी विदाई, समारोह में शामिल हुए मजदूर नेता व बीसीसीएलकर्मी
धनबाद: बीसीसीएल कतरास क्षेत्र संख्या चार अंतर्गत रामकनाली कोलियरी 4-सीम परिसर में वरिष्ठ इंचार्ज राजेश मंडल की अध्यक्षता में सम्मान…
हूल दिवस पर बोले हेमंत-केंद्र सरकार मेरे खिलाफ लगातार साजिश रच रही है
हूल दिवस के अवसर पर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन सिदो-कान्हू, फूलो-झानो की…