कतरास : भारतीय क्लब कतरास में वीर स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर उपस्थित क्लब के सदस्यों ने भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया तथा शहीदों की वीरता और देश के लिए उसकी शहादत को याद किया.मौके पर क्लब के राजेन्द्र प्रसाद राजा, शंकर चौहान, विनय कुमार सिंह, प्रभात मिश्रा, अधिवक्ता जयदेव बनर्जी, नवदीप गुप्ता, चन्द्रदेव सिंह, सोनु शर्मा, लल्लू कुमार सिन्हा, विष्णु राम,रंजन मिश्रा, अभिषेक सिन्हा, अविकल सिन्हा, मिथुन कुम्हार, अरबिन्द सिन्हा आदि थे.
Related Posts
KATRAS | बाघमारा DSP निशा मुर्मू देर रात रानी बाजार पहुंचकर मेले का जायजा लिया
KATRAS | बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू देर रात कतरास के रानी बाजार मेले का जायजा लिया। मेले में तैनात जवानों…
KATRAS : रास्ता काटने पहुँचे हिलटॉप कंपनी के अधिकारी, ग्रामीणों के विरोध के बाद वापस लौटे
ग्रामीण अनिता देवी एवं अन्य महिलाओं ने रास्ता काट रहे पोकलेन मशीन के आगे बैठ गई और मशीन को रोक दिया. जिसके बाद महिला सीआईएसएफ बलों ने बलपूर्वक अनिता देवी एवं अन्य को हटाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन झांसी की रानी की तरह संघर्ष कर रहे अनीता देवी को सीआईएसएफ के महिला जवान रास्ते से नही हटा सके. अनिता देवी एवं अन्य ग्रामीणों ने कंपनी के लोगों को रास्ता काटने नहीं दिया.
KATRAS: एसटीजी डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में चौथे दिन धरना-प्रदर्शन जारी
बेरोजगार मजदूरों कि और से मो रहमान व अन्य मजदूरों ने बताया कि कंपनी में रोजगार को लेकर 1 साल से सभी ने एक साथ रिज्यूम डाला था जिसमें कुछ लोगों की नौकरी लग गई जिनकी नौकरी लगी वह किसी के बहकावे में आकर एचपीसीके तहत वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं