कतरास: राहुल गांधी के धनबाद आगमन पर शनिवार को वार्ड नंबर 2 के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान एवं बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 4 फरवरी को राहुल गांधी के धनबाद आगमन पर महुदा में सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस से जुड़ेंगे. इसके पूर्व छाताबाद से एक विशाल मोटरसाइकिल जुलूस मासूम खान एवं जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करते हुए महुदा पहुंचेगी. जहां राहुल गांधी का अभिनंदन के साथ-साथ सैकड़ो लोग उनके उपस्थिति में कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे. मासूम खान ने कहा कि आज देश में एकता अखंडता एवं संप्रभुता खतरे में है. भाजपा के द्वारा जिस दिशा में देश को ले जाया जा रहा है वह काफी खतरनाक है. देश में अमन पसंद नागरिक भयभीत है. देश को बचाने के उद्देश्य से राहुल गांधी मजबूती के साथ खड़े होकर न्याय यात्रा पर चल पड़े हैं. तानाशाह इस यात्रा का जमकर विरोध कर रहा है. राहुल जी को प्रताड़ित किया जा रहा है उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. मंदिरों में जाने से रोका जा रहा है. उनकी लोकसभा सदस्यता तक समाप्त कर दी गई थी राहुल जी ने हर प्रताड़ना को मुस्कुरा कर सहा बिना रुके आगे बढ़ते रहे. उनके साथ आज पूरे देश को मजबूती से खड़ा होने की जरूरत है. राहुल जी के इस मुहिम और उनके मजबूत इरादों ने मुझे प्रेरित किया. मैं कांग्रेस पार्टी से जुड़कर इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहता हूं ताकि देश में एकता और अखंडता संप्रभुता बची रहे. बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार ने राहुल गांधी के न्याय यात्रा से पूरे भारत में एक अलग अलख जगी है. कांग्रेस 2024 में मजबूती के साथ आएगी. कांग्रेसी ही देश चला सकती है. मौके परप्रेस वार्ता में पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान बार एसोसिएशन के महासचिव जीतेंद्र कुमार, पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी शकील अहमद, जियाउल हक, रामबचन पासवान, नईम अंसारी, मो जावेद ( मुखिया ), मो सोयब, शमीम अख्तर, मो शाहिद, मो जिम्मी, मो सेराज, मो नदीम, मो इस्तेखार, मो लडन, मो इम्तियाज आदि मौजूद थे.
Related Posts
KATRAS I पूर्व मंत्री ओपी लाल की माता का निधन की खबर सुन पहुंचे पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो व पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा, दी श्रद्धांजलि
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp शनिवार की सुबह माँ लिलोरी मंदिर मुक्तिधाम में…
कतरास में मुस्लिम समाज भवन अंजुमन कॉम्प्लेक्स का ढलाई संपन्न
कतरास मस्जिद पट्टी के सदर मो शब्बीर आलम ने बताया कि यह कंपलेक्स भवन में समाज के लोगों को शादी विवाह व अन्य कार्यों में काफी लाभकारी साबित होगा.
KATRAS : शोकाकुल परिवार से मिले सूरज महतो, दी सांत्वना
शनिवार 25 नवंबर को श्यामडीह दास टोला के निवासी जनशक्ति दल के सक्रिय कार्यकर्ता रौशन कुमार दास की माता का देहांत हो गया।