भू-धंसान | तेज आवाज के साथ सड़क के बीचों-बीच फटी धरती, दहशत में लोग

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

भू-धंसान | गिरिडीह के बनियाडीह-कबरीबाद मेन रोड में तेज आवाज के साथ धरती धंस गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य सड़क के किनारे कोयला के अवैध खनन के कारण जमीन धंस गई है. तेज बारिश के कारण जमीन धंसने के साथ बड़ा सा गोफ बन गया है. इस घटना से आसपास रहने वाले लोगों में दहशत है.


तेज आवाज के साथ फटी धरती, सहमे लोग


जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह तेज आवाज के साथ भूमि धंस गई. मुख्य सड़क के किनारे बड़ा सा गोफ बन गया है. वहीं कुछ दूरी तक जमीन में दरार उत्पन्न हो गई है. बताया जाता है कि जिस जगह जमीन धंसी है उससे कुछ दूरी पर वर्षों से कोयला का अवैध खनन होता रहा है. कोयला माफियाओं द्वारा अंधाधुंध तरीके से कोयले की कटाई कर इसकी तस्करी की जाती रही है.


सीसीएल प्रबंधन ने दिया गढ्ढे को भरने का निर्देश


सीसीएल द्वारा डोजरिंग अभियान के चंद दिनों बाद पुनः कोयला तस्करी का धंधा शुरू हो जाता था. इस वजह से जमीन खोखला हो गया और तेज बारिश से भूधंसान की घटना हुई. इधर ग्रामीणों और राहगिरो में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. वहीं सीसीएल प्रबंधन ने घटनास्थल का जायजा लिया है और गोफ को भरने का निर्देश दिया गया है.