Bijali Ki Berukhi Se Katras Ki Janta Pareshan || कतरास थाना चौक पर अधिकारियों और ऊर्जा मंत्री का किया पुतला दहन

Katras | जागो संस्था के बैनर तले गुरुवार 13 जून को कतरास थाना चौक पर बिजली विभाग के अधिकारियों और ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन किया। इस अवसर पर जागो संस्था के प्रमुख राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव ने कहा कि पिछले 10 दिनों से पंचगढी बाजार की विजली बाधित है। कोई सुध लेने वाला नहीं, 10 दिनों ने क्षेत्र में लोड सेंडिंग और लो वोल्टेज से लोग परेशान है। आज ये सांकेतिक विरोध था यदि बिजली की स्थिति नहीं सुधरी तो विधुत विभाग के जीएम के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सन्नी भगत, सौरभ कंदवे, आलोक गुप्ता, हर्ष अग्रवाल, संतोष दास, मुन्ना स्वर्णकार, धीरज तिवारी अजित कुमार, सौरभ बर्मन, हरि प्रसाद केशरी, कौशर खान, सद्दाम, संजय सिंह, छोटू, दीपक कुमार, प्रशांत सिंह, चिक्की बर्मन, रोहित कसेरा, रितेश गुप्ता आदि शामिल थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp