धनबाद नगर निगम के नोटिस के बाद पुलिस लाइन धनबाद के फुटपाथ दुकानदारों का फूट गुस्सा. दुकानदारों ने सोमवार को पुलिस लाइन में अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन. रोजी-रोटी छीनी तो होगा वोट का बहिष्कार लिखी तख्तियां लेकर दुकानदारों ने निगम का किया नोटिस का विरोध.
Birodh ka alag andaaz: धनबाद के फुटपाथ दुकानदारों का फूट गुस्सा, दुकानदारों ने पुलिस लाइन में अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
