Dhanbad: चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह समेत कुल 18 लोगों ने खरीदा नामांकन पत्र. ढुल्लू महतो 30 अप्रैल को, जबकि अनुपमा सिंह एक मई को करेंगी नामांकन. दोनों के नामांकन के बाद जनसभा का करेंगे आयोजन. भारी जुटान की उम्मीद.
NEXT