Baghmara News || धनबाद गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल डीएसपी को किया गया दुर्गापुर मिसन रेफर

Baghmara News

Baghmara News

Baghmara News || डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह को पत्थर से सि‍र, नाक और कमर में आई है चोट साथ ही में भी चोट

Baghmara News ||बाघमारा के मदुबन थाना अंतर्गत हुई गोलीबारी की घटना में गंभीर रूप से घायल बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह को धनबाद के अशर्फी अस्पताल में इलाज के बाद पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर किया गया, डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह को पत्थर से सर में और नाक में चोट आई है साथ ही कमर में भी चोट है। उनके गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

घायल डीएसपी को देखने आलाधिकारी पहुंचे अस्पताल

वही गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पर कोयला क्षेत्र के आईजी माइकल राज, डीआईजी सुरेंद्र झा, धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दनन, धनबाद उपयुक्त माधव मिश्रा सहित कई पदाधिकारी और उनके परिजन अस्पताल पहुंचे थे। वही दोनों ओर से झड़प में और भी दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, एक को गली लगने की भी लगी है।

घटनास्थल और आसपास में तनाव की स्थिति कायम

फिलहाल घटनास्थल और उसके आसपास में तनाव की स्थिति है भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों को पुलिस गिरफ्तार भी की है।

घटना में जो भी दोषी होंगे उसे पर सख्त कार्रवाई होगी:कोयला क्षेत्र के आईजी

अस्पताल पहुंचे माइकल राज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डीएसपी को धनबाद में प्राथमिक इलाज के बाद दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर किया गया है की घटना में जो भी दोषी होंगे उसे पर सख्त कार्रवाई होगी साथ ही पूरी घटना की जांच होगी।

घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण:डुमरी विधायक जयराम महतो

वही अस्पताल पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है इसमें प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए अवैध कारोबार पर अंकुश लगाते हुए सख्त कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें…

मधुबन थाना क्षेत्र में हिंसक झड़प

बाघमारा में हुई हिंसक झड़प के दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

आउटसोर्सिंग पर वर्चस्व को लेकर हिंसक झड़प