BALIYAPUR : झामुमो नेता मुकेश सिंह ने सीएम को बुके देकर किया स्वागत, मांग पत्र देकर सिंदरी के समस्याओं से अवगत कराया
ज्ञापन में मुख्यत 1.रूप से झारखंड अलग राज्य आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो के पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को बलियापुर स्थित उनके समाधि स्थल पर लगने वाले बिनोद मेला को राजकीय मेला घोषित किया जाए 2.सिंदरी कॉलेज, सिंदरी में स्नातकोत्तर पोस्ट ग्रेजुएशन / मास्टर डिग्री की पढ़ाई शुरू करवाई जाए।सिंदरी कॉलेज सिंदरी में इंटरमीडिएट एवं स्नातक का नामांकन अभी बंद है, इसे अभिलंब चालू करवाई जाए तथा बालियापुर में फ्लाई ओवर बनाने सहित अन्य मांगे की गई।