बलियापुर: बलियापुर थाना अंतर्गत निवासी एक महिला पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी को स्थानीय पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि रांगामाटी निवासी एक महिला के घर में घुसकर धारादार हथियार (वसूला) से सिर के पिछले हिस्से एवं छाती में मारकर जख्मी कर दिया गया। शिकायत मिलने के बाद एसएसपी महोदय के निर्देश पर कांड के त्वरित उदभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिन्दरी श्री भूपेन्द्र प्रसाद राउत के द्वारा एक छापामारी टीम का गठन कर आरोपी आकाश पाल को गिरफ्तार करते हुए वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार (वसूला) को विधिवत जप्त किया गया है।
महिला पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार
