कतरास। डीएवी उच्च विद्यालय के सभागार में कतरास नगर निगम अंचल क्षेत्र के सभी छः वार्डो के बीएलओ के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 121 बीएलओ में से क्षेत्र के करीब 80 बीएलओ उपस्थित हुए। प्रशिक्षण का नेतृत्व बाघमारा अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद कर रहें थे। उन्होंने बताया की आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र तैयारियां शुरू हो चुकी है। सभी बीएलओ को ऑनलाइन ऐप के माध्यम से कार्य करना है, जिसमें कुछ बीएलओ को कठिनाई हो रही थी। इसलिए सभी को बुला कर उन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि ऐप के माध्यम से मतदाता सूची तैयार करने में किसी को कोई कठिनाई न हो।
Related Posts
KATRAS | राशन कार्डधारियों के शिकायतों की जांच करने झिंझिपहाड़ी पहुंचे बाघमारा बीडीओ सुनील प्रजापति
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | झिंझिपहाड़ी ग्राम पंचायत में पीडीएस डीलर…
याद किए किए निमाई दा: भारतीय क्लब में शोकसभा का किया गया आयोजन, नम आखों से दी गई श्रद्धांजलि
भारतीय क्लब के सदस्यगण एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर अपने प्रिय साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर वक्ताओं कहा कि निमाई दा के निधन से समाज को बहुत ज्यादा नुक्सान हुआ है। निमाई दा क्लब के उपाध्यक्ष थे। क्लब ने अपना एक मार्गदर्शक साथी खो दिया है, जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती है।
KATRAS| रांची में आयोजित जूनियर पावर लिफ्टिंग में आयुष गुप्ता ने रजत पदक लेकर लहराया परचम
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS| गुरु नानक स्कूल रांची में आयोजित तीन…