देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैकिंग जारी:आईआईटी धनबाद को 15वां, बीआईटी मेसरा को 48वां रैंक

रांची: एनआईआरएफ के टॉप 100 ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी धनबाद को 35 वां रैंक मिला है। पिछले साल संस्थान 42 वें स्थान पर था। वहीं टॉप 100 इंजीनियरिंग कॉलेजों में आईआईटी धनबाद को 15वां रैंक व बीआईटी मेसरा को 48वां रैंक मिला है। पिछले साल आईआईटी धनबाद को 17वां व बीआईटी मेसरा को 53 वां स्थान मिला था। टॉप 100 यूनिवर्सिटी कैटेगरी में बीआईटी मेसरा को 82वां रैंक प्राप्त हुआ है। टॉप 50 रिसर्च संस्थान में आईआईटी धनबाद को 22वां रैंक प्राप्त हुआ है। आईआईटी मद्रास लगातार छठे साल देश का सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थान बना है। सोमवार को शिक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने देश के 10,845 उच्च शिक्षण संस्थानों की रैकिंग जारी की है। इसके मुताबिक नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क 2024 में आईआईटी मद्रास ओवरऑल नंबर-1 रहा है। बेंगलुरू का आईआईएससी भी लगातार छठे साल दूसरी रैंक कायम रखने में सफल रहा। टॉप-10 उच्च शिक्षण संस्थानों में 7 आईआईटी हैं। एम्स दिल्ली एक स्थान फिसलकर छठे तो जेएनयू 10वें स्थान पर बरकरार है। बीएचयू वाराणसी 11वें स्थान पर है। टॉप-100 स्थानों में 36 दक्षिणी राज्यों से हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा 18 तमिलनाडु से हैं। ओवरऑल रैंकिंग के टॉप-100 इंस्टीट्यूट में दिल्ली के 7 संस्थान हैं। इनमें 5 टॉप-15 में हैं। जेएनयू दिल्ली सभी रैंकिंग में टॉप-10 में रहने वाला अकेला विश्वविद्यालय है। कॉलेजों की रैंकिंग में दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) का हिंदू कॉलेज पहले नंबर पर है। जबकि बीते 7 साल से रैंक-1 हासिल कर रहा मिरांडा हाउस दूसरे स्थान पर खिसक गया है। टॉप-20 कॉलेज में 10 डीयू के हैं। टॉप-100 में डीयू के 27 हैं। इस बार ओवरऑल रैंकिंग के अलावा 15 विषयों में भी रैंक जारी हुई हैं। मैनेजमेंट संस्थानों में झारखंड के 4 संस्थान टॉप 100 रैंकिंग में शामिल हैं। एक्सएलआरआई ने 9वां स्थान हासिल कर अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है। वहीं आईआईएम रांची की रैंकिंग पिछले साल से बेहतर हुई है। संस्थान 24 वें से 17वें स्थान पर आ गया है। आईआईटी आईएसएम धनबाद को 46 वां व बीआईटी मेसरा को 90वां स्थान मिला है।