धनबाद : शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर आजसू पार्टी के छात्र एवं अन्य विंगो ने झारखंड के सीएम एवं बीबीएमकेयू के वी सी का पुतला फूंका। विगत तीन दिनों से बी. बी. एम. के. यू. धनबाद के मुख्य द्वार पर छात्र संघ के जिला अध्यक्ष विशाल महतो एवं पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा नौ सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। परंतु अब तक बी.बी.एम.के.यू. के प्रबंधक द्वारा सकारात्मक पहल नहीं किये जाने के विरोध में जिला मुख्यालय यानी रणधीर वर्मा चौक पर सीएम एवं वी.सी. का पुतला दहन कर आक्रोश प्रदर्शन किया गया। वक्ताओ ने मांग पुरा नही होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी तथा कहा कि अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल मे आंदोलनकारियों को अगर कुछ अनिष्ठ होता है तो इसकी पूर्ण जिम्मेवारी प्रशासन की ही होगी। पुतला दहन मे आजसू के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राधेश्याम गोस्वामी, केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो, कुल्लू चौधरी महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह, बूबीएमकेयू के प्रभारी हीरालाल महतो, संतोष कुशवाहा, विकास कुमार, विवेक महतो, विक्की कुमार, प्रेम मोदक, सोनू कर्माकर, बबलू महतो, सुदामा महतो, विनय पासवान आदि थे।
Related Posts
DHANBAD | विस्थापन को लेकर विधायक ढुलू ने की सीएमडी-डीपी से वार्ता
DHANBAD | बाघमारा विधायक सह एटक के वरीय नेता ढुलू महतो ने गुरुवार को बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत व…
Mission-10000 || मिशन दस हजार पौधारोपण के तहत डायट गोविंदपुर में लगाए गए फलदार पौधे
धनबाद | ग्रीन लाइफ झरिया एवम् यूथ कॉन्सेप्ट के मिशन दस हजार पौधारोपण के तहत गोविंदपुर के शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र…
DHANBAD : श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा का हीरापुर से झरिया श्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा
निशान यात्रा के दौरान रांगाटांड़ श्रमिक चौक,बैंकमोड विरसा चौक पर गुजराती समाज के द्वारा, अशोक नगर,बस्ताकोला इत्यादि के स्थानों पर निशान शोभा यात्रियों का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया।निशान यात्रा प्रातः 6:30 प्रारंभ होकर 10:30 श्री श्याम मंदिर झरिया पहुँच कर श्रीश्याम प्रभु के चरणों मे निशान अर्पित किया गया।