DHANBAD | शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद का स्थापना दिवस सह परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक हृदय नारायण मिश्र का जन्मदिवस के शुभ अवसर पर धनबाद के कोटालडीह में विवेकानंद तिवारी के आवास परिसर और गिरिडीह के चिरकी मध्य विद्यालय पीरटांड़ में श्री मिश्रा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिष्ठान्न मिठाई बांटा गया।शनिवार को इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी, प्रधानाध्यापक,सहायक शिक्षक एवं सहायक शिक्षिका , कर्मचारी समेत 400 बच्चों को हिंदी राष्ट्रभाषा बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी ने बताया।मौके पर परिषद झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी, निर्भय दूबे, निर्मल कुमार दूबे, बबिता देवी,अर्जून मुर्मू, संजय हांसदा गिरीडीह जिला अध्यक्ष, चांदनी तिवारी गिरीडीह जिला उपाध्यक्ष, मोतीलाल त्रिवेदी, नरेश कुमार पाठक आदी उपस्थित हुए।
Related Posts
DHANBAD : 17 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में होने वाले सामूहिक विवाह में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जनवरी तक
इस वर्ष भी 17 जनवरी 2024 को 101 जोड़े का विवाह सभी धर्मों से जुड़े लड़के एवं लड़कियों का विवाह समिति के द्वारा की जा रही है।इस वर्ष के विवाह के लिए 40 फार्म भरे जा चुके हैं।आगामी पांच जनवरी तक फार्म भरने की अन्तिम तिथि रखी गई है। फॉर्म मिलने का स्थान बेकारबांध स्थित पंडित डेकोरेटर है।विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को न्योता दिया जाएगा।
DHANBAD | सांसद पीएन सिंह ने आब्लाइज़ को 23 वें वर्षगांठ पर दी बधाई
DHANBAD | शनिवार को राजेंद्र मार्केट स्थित धनबाद के लैंड मार्क बन चुके डेकोरेटिव साज-सज्जा के प्रतिष्ठान आब्लाइज का 23…
Loksabha Election 2024: बाघमारा विधायक द्वारा धमकी के कथित आरोप के बाद धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल के समर्थन में आए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, कहा बिल्ली के गले में बांधेंगे घंटी
सरयू राय ने कहा की मैं चुनाव लड़ने के लिए उतावला नहीं हूं पर अगर इस प्रकार की परिस्थितियों बनी रही तो मैं बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए चुनावी मैदान उतारुगा ।