सूरज महतो के साफ छवि से प्रभावित होकर दर्जनों युवाओं ने थाम लिया जनशक्ति दल का दामन
DHANBAD | शनिवार 30 सितंबर को बाघमारा के दर्जनों युवाओं ने जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो के साफ-सुथरी छवि से प्रभावित होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण की। कांको मोड़ स्थित संगठन के प्रधान कार्यालय पहुंचे सभी युवाओं ने आश्वस्त करते हुए कहा कि संगठन के विचारधाराओं को जनजन तक पहुचाने का कार्य करेगें तथा संगठन सुप्रीमो श्री महतो के हाथों को मजबूती प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर संगठन में शामिल होने वाले युवाओं को श्री महतो ने भरोसा दिया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे बाघमारा में ही युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करेंगे। बेरोजगारों को दूसरे राज्यों में नहीं भटकना पड़ेगा और साथ ही युवाओं को गलत कामों के में दलदल जाने से बचाने का काम करेंगे। मौके पर रघुविनेश यादव, मुकेश कुमार, अभिनाश पासवान आदि युवा शामिल थे।