Dhanbad Chunav || धनबाद विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी कुमार कौशल को निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा क्रम संख्या 12, चुनाव चिन्ह चारपाई छाप निर्गत किया गया। उनके आवासीय कार्यालय में पटेल सेवा संगठन धनबाद के मुख्य सरक्षक दामोदर प्रसाद, ओबीसी एससी एसटी जन जागरण मोर्चाके जिला महासचिव गोपाल यादव, समाजसेवी सुदिस्ट कुमार, वार्ड नंबर 21 के पार्षद लीला देवी आदि लोगों ने बधाई दी एवं क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के लिए चर्चा किया ।
