DHANBAD : डी-नोबीली स्कूल सीएमआरआई के बच्चों ने वृद्धजनों की सेवा की, नृत्य गीत प्रस्तुत कर किया मनोरंजन

धनबाद: मंगलवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में आश्रय ले रहे वृद्धजनों से डी नोबली स्कूल सीएमआरआई 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने आश्रम पहुंचकर उनका हाल-चाल और इच्छा पूछा और सेवा की।स्कूल के एक विद्यार्थी तभजोत सिंह ने कहा ने कहा आश्रम में नाना–नानी, दादी–दादी के उम्र के बुजुर्गों से मुलाकात एक बहुत ही अद्भुत अनुभूति थी। सभी के झुरियां पड़ी चेहरों में अपनी एक अलग-अलग कहानी और दास्तान थी किसी को बताने के लिए, कोई अकेले थे, कोई अपनी दिल की बात बताने के लिए किसी अपनों का इंतजार कर रहे थे की यह भी एक दिन अपने घर के बादशाह थे, कोई घर की रानी थी लेकिन स्थिति में उन्हें यहां पहुंचा दिया। लेकिन हम युवा पीढ़ी को निश्चय लेना है कि हम अपने माता पिता समेत सभी बुजुर्गों को इतना प्यार दुलार और सम्मान दें की यहां तक उन्हें पहुंचाने की नौबत ना आए। एक विद्यार्थी ने कहा हम सब यहां आकर उनका प्यार आशीर्वाद पाकर काफी भावनात्मक हो गए और दृढ़ निश्चय किया कि हम यहां पर फिर आकर इन वृद्ध जनों की हर तरह यथासंभव सेवा करेंगे, जब भी हमें मौका मिलेगा। विद्यार्थियों ने सभी वृद्धजनों को चावल, दाल, आटा, छ कार्टून बिस्किट, वूलन कैप, नमकीन, मिठाइयां सत्तू फल सत्तू एवं अन्य रोजमर्रा सामग्रीय उपहार स्वरूप प्रदान की। सभी विद्यार्थियों ने बुजुर्गों के समक्ष गाना और नृत्य प्रस्तुत कर उनका मनोरंजन किया।आश्रम के सारे बुजुर्ग इन बच्चों के आगमन से बहुत खुश थे और सारे विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए अपना हार्दिक आशीर्वाद दिया। प्रिंसिपल तनुश्री मेम एवं स्कूल की शिक्षिका मिस सुदीप्ता के प्रयासों एवं सौजन्य से विद्यार्थियों का आश्रम का यह भ्रमण संभव हुआ। स्कूल की प्रिंसिपल एवं विद्यार्थियों ने आश्रम के कार्यकारिणी अध्यक्ष बी सुधीर एवं सचिव डी शरण को वृद्धजनों की सेवा की प्रेरणा देने के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *