DHANBAD | धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन की पहली सामूहिक बैठक बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार मे रखा गया । बैठक में उपस्थित अतिथि ओमप्रकाश अग्रवाल, बापी घोषाल, सुरेश भाई ,भारत चावड़ा,अनिल गुप्ता , अनिल जायसवाल का स्वागत संस्था के सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। बैठक में धनबाद सहित,बरवाअड्डा,तोपचाची, राजगंज, टुंडी, बलियापुर ,गोविंदपुर, निरसा ,सिंदरी ,झरिया बैंकमोड़ ,पुटकी, केंदुआ, कतरास, बैंक मोड़ , भूली ,बस स्टेंड,सरायढेला,हीरापुर एवं विभिन्न क्षेत्र के लगभग 150 फोटोग्राफरस शामिल हुए जिन्होंने बारी-बारी से अपना परिचय सबके सामने रखा एवं संगठन को मजबूत करने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के दौरान धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन (DDPA) का “लोगो ” का विमोचन किया गया एवं सदस्यों का सामूहिक तस्वीर खिंचवाई गई है। बैठक के पश्चात सर्वसम्मति से बुला चंद्र को संस्था के अध्यक्ष राम कुमार सिंह को सचिव एवं विश्वास कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। डीडीपीए संस्था के मनोनीत अध्यक्ष बुला चंद्रा एवं सचिव राम कुमार सिंह ने बताया कि यह संस्था डी डी पी टी ए संस्था के पदाधिकारियों की मनमानी, वरिष्ठ सदस्यों का अपमान, हिसाब की गड़बड़ी, संस्था विरोधी कार्य करने एवं संस्था के नियमों का अनुसरण नहीं करने से नाराज सदस्यों द्वारा तैयार किया गया है। अतिथि डीडीपीटीए के संस्थापक सदस्य वापी घोषाल ने बताया 2022 से ही संस्था के पदाधिकारी के खिलाफ सदस्यों की नाराजगी चल रही थी और पदाधिकारी नियम के मुताबिक काम नहीं कर रहे थे। बैठक में मुख्य रूप से अनिल जायसवाल, मुन्ना ,शुभम, उमेश, वीरेंद्र, दीपक, संजीव ,रंजन, टिंकू, हेमंत, अशोक, राकेश ,अजीत, तपन , राजेश ,पंकज,पल्लव,व अन्य उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD : 50 वर्षीय फागू मोदक ने साड़ी के फंदे से लटककर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त, परिवार मचा कोहराम
धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर के रहने वाले 50 वर्षीय फागू मोदक ने फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
JHARIA : तीन माह पूर्व शादी रचाने वाले यूवक ने फांसी लगाकर किया जीवन लीला समाप्त
घटना लगभग पांच बजे की है मृतक हीरो की शादी 3 माह पूर्व हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया की मौत का कारण पारिवारिक विवाद था जिसके कारण अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना के समय हिरो अपने रुम मे अकेला था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन फानन में हिरो बाउरी को फांसी के फंदे से उतारते हुए धनबाद के पीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने श्री बाउरी को मृत घोषित कर दिया।
DHANBAD | इनमोसा की बैठक में प्रमोशन, सुरक्षा व उत्पादन समेत विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा
DHANBAD | इनमोसा भवन गोधर, कुसुण्डा के प्रांगण मे केन्द्रीय, क्षेत्रीय एवं विभिन्न शाखा के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के बीच…