
DHANBAD | फोटोग्राफी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले फोटोग्राफर के लिए एक एक अच्छे प्लेटफार्म के रूप मे जामताड़ा में फोटोग्राफर्स एसोसिएशन का पहला वेडिंग फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन हुआ। वर्कशॉप का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बापी घोषाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य फोटोग्राफर अपनी प्रतिभा को सभी के समक्ष प्रस्तुत कर के अपने आने वाले भविष्य को अपने कार्यशैली से ज्यादा बेहतर और उज्जवल बना सके। इस फोटोग्राफी वर्कशॉप में लगभग 120 फोटोग्राफर भाग लिया । इस वर्कशॉप में ना केवल जामताड़ा के फोटोग्राफर्स ने भाग लिया बल्कि आसपास के जिलों से भी फोटोग्राफरो ने हिस्सा लिया। धनबाद से फुजीफिल्म के मेंटर बापी घोषाल ने सभी फोटोग्राफरो को वेडिंग फोटोग्राफी का लाइव वर्कशॉप बारीकी से सिखाया। इसके साथ ही सेमिनार प्रशिक्षण और डेमो के माध्यम से विभिन्न तकनीकों का परिचय भी दिया गया। लाइव वर्कशॉप में जामताड़ा जिले के फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण , सचिव नीरज कुमार मंडल ,कोषाध्यक्ष विकास दास एवं वेस्ट बंगाल फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के सह सचिव आरूप रजक , फुजीफिल्म कंपनी झारखंड से सुमन सिंह मौजूद थे।