November 29, 2023

DHANBAD | धनबाद में संगठन मजबूत और लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत मिले इसको लेकर जेएमएम की महत्वपूर्ण बैठक में झामुमो केन्द्रीय महा सचिव विनोद पांडे पहुंचे धनबाद कहा झारखंड में झामुमो बड़े भाई की भूमिका में है। धनबाद में जिला झारखंड की कार्यालय का उद्घाटन और पार्टी को मजबूत करने को लेकर इसके साथ ही आने वाले लोग का चुनाव में इंडिया गठबंधन को कैसे जीत सूचित हो इस पर चर्चा करने धनबाद जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे धनबाद जिला कार्यालय का विनोद पांडे ने उद्घाटन किया साथ कई लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है कार्यक्रम में जेएमएम विधायक मथुरा प्रसाद महतो पूर्व विधायक केंदीय पूर्व महासचिव फागू बेसरा सही सेकडो जेएमएम कार्यकर्ता शामिल हुए। वही झामुमो नेता बिनोद पांडे ने कहा लम्बे अरसे से धनबाद झामुमो को व्यवस्थित कार्यालय नहीं मिल पाया था जो आज सपना पुरा हो गया है । राज्य सरकार अपने जनता के हर दुख सुख में साथ है । वही धनबाद में बढ़ती अपराधिक घटनाएं पर मुख्यमंत्री जी सख्त है । जिला पुलिस लगातार अपराधियो को पकड़ कर सलाखों के पिछे पहुंचा रही है । लोकसभा चुनाव को लेकर कहा INDIA गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव के मैदान में आएगा कियू की जेएमएम झारखंड में बड़े भाई का भूमिका में है वही जेएमएम अपनी जिम्मेवारी निभाएगा ।

बिनोद पांडे, केंद्रीय महासचिव जेएमएम

वहीं बिनोद पांडे ने कहा धनबाद में यातायात व्यवस्था को सुद्रृढ करने पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं मुख्यमंत्री ने धनबाद में गया पुल के चौड़ीकरण और निरसा के बरवादिया पुल निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई इससे साफ दिख रखा है की मुख्यमंत्री झारखंड में विकास को लेकर कितना गंभीर है

विनोद पांडे , केंदीय महासचिव जेएमएम

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *