Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD | एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में जारेडा ने लगाया 110 वाट सोलर...

DHANBAD | एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में जारेडा ने लगाया 110 वाट सोलर प्लांट, बीबीएमकेयू कुलपति पवन पोद्दार ने किया विधिवत उद्घाटन

DHANBAD | एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में जारेडा के द्वारा 110 वाट सोलर प्लांट का बीबीएमकेयू कुलपति पवन पोद्दार के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। मौके पर एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय प्राचार्य शर्मिला रानी समेत प्रोफेसर लोग के साथ छात्रा उपस्थित थे। बीबीएमकेयू कुलपति पवन पोद्दार ने मीडिया को बताया कि एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में दीपावली के उपलक्ष में जारेडा के द्वारा 110 वॉट सोलर प्लांट लगाया गया है उसी के ट्रायल करने के बाद आज उद्घाटन किया गया है। यह बहुत ही अच्छी और पर्यावरण को लेकर महत्वपूर्ण पहल है। जबकि इस कॉलेज में कई छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार का स्टॉल लगाया गया है जिसमें एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन देखने को मिला जो काफी काबिले तारीफ है यहां की छात्रों में काफी हूंनर है वह आज सभी के सामने प्रदर्शित किया गया। एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय प्राचार्य शर्मिला रानी ने मीडिया को बताया कि पिछले 2 साल के बाद काफी दिनों से हम सभी के कॉलेज में दीपावली को लेकर विशेष तैयारी चल रही थी इसी के उपरांत आज बीबीएमकेयू कुलपति पवन पोद्दार के कर कमलो द्वारा जरेडा के द्वारा 110 वॉट सोलर प्लांट किया गया है साथ ही छात्रों के द्वारा मान सम्मान प्रतिभा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है जिसमें विभिन्न विषयों का छात्रों को बेहतर प्रदर्शित करने को उपलक्ष में मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के छात्र ने मिडिया को बताया कि पिछले कई दिनों से हम सभी छात्राओं एक टीमवर्क बनाकर रंग बिरंगी दीपावली को लेकर दिया तैयार की गई है वह काफी आकर्षित एवं सुंदर बनाया गया है इसलिए आज हम सभी टीम के द्वारा बेहतर कला का प्रोडक्ट प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान हुआ है। इस स्टॉल पर अनबेस्ट सामानों का बेस्ट प्रोडक्ट का समान के रूप में बनाया गया है और इस दिए का विशेष वस्तुओं सभी सुसज्जित किया गया है। इस दिया का कीमत ₹15 से लेकर ₹40 तक रखी गई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments