DHANBAD | धनबाद नगर निगम कार्यालय में बुधवार को 24 वें नगर आयुक्त के रूप में रवि राज शर्मा ने पदभार ग्रहण किया. जबकि 23वें नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने पदभार सौंपा. नए नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि नगर निगम का पहली प्राथमिकता होगा. “स्वच्छ धनबाद स्वस्थ धनबाद” एवं आम नागरिकों से नगर निगम के प्रति सहयोग की अपेक्षा करने की अपील की जाती है. नगर निगम के प्रति अपना पूर्ण रूप से सहयोग करें धनबाद नगर निगम आपकी सेवा में हमेशा आपके साथ है. जबकि नए नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा कि धनबाद को मैं अच्छी से भारी भांति जानता हूं क्योंकि पहले का कार्य क्षेत्र अलग था लेकिन इस बार कार्य क्षेत्र अलग है निश्चित तौर पर नगर निगम को अच्छी बुलंदी पर ले जाने का सफल प्रयास करेंगे. पुराने नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि धनबाद नगर निगम गंदगी के पायदान से काफी उठकर साफ एवं स्वच्छ सुंदर शहर के रूप में अच्छे पायदान की लिस्ट में शामिल हुआ है. क्योंकि धनबाद नगर निगम बहुत ही बड़ा मिलेनियम सिटी है यहां की नागरिकों को नगर निगम का सहयोग करना चाहिए तो निश्चित तौर पर नगर निगम स्वच्छ धनबाद स्वस्थ धनबाद की पायदान काफी तेजी ये छलांग लगाएंगे ऐसा विश्वास है।
Related Posts
DHANBAD | धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सतर्कता कार्यशाला का आयोजन
DHANBAD | मंगलवार को धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सतर्कता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य…
DHANBAD | पुराना बाजार में नगर निगम का चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
DHANBAD | पुराना बाजार में सड़क के किनारे नाला पर अतिक्रमण कर पक्के दुकान बना कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों…
पदभार | एसएनएमएमसीएच के नये अधीक्षक ने संभाला पदभार | पूर्व अधीक्षक ने बुके देकर किया सम्मानित
पदभार | धनबाद : धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) के अधीक्षक डॉ.…