November 29, 2023

DHANBAD : छठ महापर्व पर कार्मिक नगर स्थित मोती नगर में श्री विला अपाटमेंट के छत पर बने छठ पूजन कुंड में अस्ता चलगामी सूर्य को श्रद्धा से छठव्रती गीता शर्मा ने अरग दिया। अपार्टमेंट के सारे फ्लैट मैं रहने वाले पुरुष महिलाएं बच्चे,रिश्तेदार मित्रगण समेत कॉलोनी के श्रद्धालुओं ने बहुत ही स्वच्छता, साफ सफाई, साज सज्जा एवं गंगाजल अर्पित किया हुआ छठ पूजन कुंड में गीता शर्मा के सूप को अरग देकर अपनी अपनी मनोकामनाएं मांगी। इस अवसर पर छत को झालर, लाइटों एवं कागज के रंगीन आकृतियों से बच्चों ने सजाया था।

गीता शर्मा ने बताया मां छठ मैया की पूजा अर्चना सारे परंपरागत विधि विधान से कर रहीं हूं। छठ पूजा में कुंड को स्वछता पूर्वक बनाकर गंगाजल अर्पित कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दी हूं।उन्होंने बताया घाट पर ज्यादा भीड़ होती है इससे बचने के लिए छत पर पूजा कर रही हूं।इससे एक तो शांत मन से पूजा होता है और दूसरा सूर्य देव के दर्शन अच्छे से होते हैं। अपार्टमेंट के मित्रों एवं रिश्तेदारों का नहाय खाय एवं खरना में और आज संध्या के अरग में भरपूर सहयोग रहा है। कल निर्धारित सूर्य उदय बेला में छठी मैया एवं सूर्य भगवान की उपासना पूजन एवं अर्ग देकर छठ पूजा बहुत ही श्रद्धा के साथ संपन्न किया जाएगा। छठी मैया मेरे परिवार रिश्तेदार समेत सभी सहयोगियों को उन्नति, खुशहाली खुशियां दे यही हार्दिक कामना है।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *