
DHANBAD | वरीय अधिवक्ता बी.बी. दास (ब्रिंदाबन दास) जिसका काफी लम्बे समय से दुर्गापुर में ईलाज चल रहा था एवं आज दिनांक 08/10/2023 को ईलाज के क्रम में स्वर्गवास हो गया। अधिवक्ता B,B, DAS के आकस्मिक निधन के कारण कल दिनांक 9/9/23 को धनबाद सिविल कोर्ट के अधिवक्तागण के second half दोपहर 2 बजे से न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
