December 5, 2023

DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर दुर्गा पूजा के अवसर पर मेडिकल इमरजेंसी के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद तथा बीपी नियोगी, डीवीसी मैथन के इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर जारी किए जा रहे हैं।

हॉस्पिटल एमरजैंसी कॉन्टैक्ट नंबर

सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद: चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आरके ठाकुर – 9470595563

इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर: 0326 – 2203069, 0326 – 2203068, 0326 – 2203061, 0326 – 2203063

इसके अलावा सेंट्रल अस्पताल में 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सुबह, शाम एवं रात्रि में रोस्टर के अनुसार चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे।

बीपी नियोगी होस्पिटल, डीवीसी मैथन: चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर यू कुमार – 9572595538

इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर – 06540-279521, 279555

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *