DHANBAD | बुधवार को स्वर्गीय राजकिशोर महतो संस्था एवं युवा संगठन समिति के अध्यक्ष गौतम रवानी के नेतृत्व में संस्था ने जिला परिषद उपाध्यक्ष को ग्राम पंचायत धोखरा को बलियापुर प्रखंड में शामिल करने के लिए ज्ञापन सौंपा। गौतम रवानी ने बताया प्रखंड धनबाद कार्यालय पुटकी होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.धोखरा से पुटकी की दुरी 25 किलोमीटर है। इस दूरी के कारण ग्रामीणों को इतनी दूर जाने में विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्राम धोखरा पंचायत का अंचल कार्यालय बलियापुर में है। ग्राम धोखरा पंचायत का थाना बलियापुर में है। धोकरा पंचायत का विधानसभा सिंदरी है। ग्राम पंचायत धोखरा का उत्तर से ग्राम पंचायत कर्माटांड़ है। ग्राम पंचायत धोखरा का पूरब में ग्राम पंचायत पलानी है। ग्राम पंचायत धोखरा का दक्षिण एवं पश्चिम में ग्राम पंचायत आमटाल है। यह सभी ग्राम पंचायत प्रखंड कार्यालय बलियापुर में है। ग्राम पंचायतों धोकरा के लगभग चारों तरफ बलियापुर से घिरा हुआ है। इन सारी बातों को देखते हुए संस्था ने ग्राम धोखरा पंचायत को बलियापुर प्रखंड में शामिल करने की मांग की गई है.
Related Posts
DHANBAD | आदित्य बिरला फैशन और रिटेल का “प्लैनेट फैशन” नई रिटेल पहचान के साथ धनबाद में हुआ Trendy
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल (एबीएफआरएल)…
नेशनल हाईवे, रेलवे स्टेशन, सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार जारी रहेगी चेकिंग
मतदाताओं के बीच शराब या कैश बांटना, प्रलोभन के लिए कोई भी वस्तु फ्री में देना, डराना या धमकाना, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना इत्यादि पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।
सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट का अभियान जारी | प्रदूषण से बचाव के लिए सड़क किनारे किया गया पौधारोपण
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद। सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट ने प्रदूषण से…