September 20, 2023

DHANBAD | बुधवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज,सम्पुर्ण विप्र समाज तथा समस्त ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में धनबाद के झरना पाड़ा पार्क मार्केट में डा.भवेश चन्द्र चौबे की अध्यक्षता में आहूत की गई बैठक में धनबाद के डीआरएम के द्वारा अपने अधिनस्थ कर्मचारी बसंत उपाध्याय को अमानवीय प्रताड़ित किये जाने का विरोध प्रस्ताव पारित किया गया। ब्राह्मण समाज के लोगों ने यह ध्वनि मत से निर्णय दिया कि अगर धनबाद डीआरएम इस अमानवीय कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो आगामी दिनांक 3/7/2023 को सुबह 8 बजे से रणधीर वर्मा चौक में धरना देंगे साथ ही डीआरएम के आवास तक प्रदर्शन करेंगे। बैठक में अजीत मिश्र, पंडित कामदेव तिवारी, डब्लू पाठक, सत्येन्द्र प्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता पवन ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता रामाकांत ओझा, बलराम उपाध्याय, बीएन तिवारी, बिनय कुमार तिवारी, भोला मिश्र, सेवानिवृत्त प्रोजेक्ट आफिसर देव चंद्र झा, प्रमोद कुमार दूबे, राजेन्द्र तिवारी, काजल उपाध्याय आदि उपस्थित थे।ज्ञात रहे कि धनबाद डीआरएम की पत्नी रेलवे अस्पताल में डाक्टर के चैम्बर जाने के क्रम में बसंत उपाध्याय द्वारा डाक्टर के आदेशानुसार चप्पल खोलकर जाने के लिए कहा।जिसका परिणाम ड्युटी ऑफ़ के बाद डीआरएम ने बसंत उपाध्याय को अपने कार्यालय में बुलाकर उनका कपड़ा उतरवाकर डीआरएम ने अभद्रता का परिचय दिया।जिसके चलते बसंत उपाध्याय मानसिक तनाव ग्रस्त एवं सदमे से ग्रसित होकर असर्फी अस्पताल मेंं इलाज करवा रहे हैं। इस तरह से अमानवीय,अभद्र तथा अश्लील हरकत से प्रताड़ित एक ड्युटी निभाने वाले कनीय कर्मचारी श्री उपाध्याय के प्रतिकार स्वरुप समस्त ब्राह्मण समाज ने जोरदार ढंग से विरोध किया है। कोई भी उच्चाधिकारी अपने अधिनस्थ कर्मचारी का इस तरह से अमानवीय प्रताड़ना किया जाना गलत है।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *