
DHANBAD | दिनांक 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो अपने विधानसभा क्षेत्र बाघमारा के ज्वलंत समस्याओं को लेकर सीधे धनबाद रेलवे डिवीजन के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा से मुलाकात कर वार्ता की। विधायक श्री महतो ने गम्भीरता पूर्वक बारीकी से सभी समस्याओं से डीआरएम को अवगत कराया। खासकर डीसी रेललाइन के बारे में बताते हुए विधायक श्री महतो ने कहा कि उक्त रेललाइन बाघमारा एवं कतरास की लाइफ लाइन है। सभी ट्रेनों का जल्द ठहराव देने का एवं कतरास क्षेत्र में जो भी गरीब झुग्गी झोपड़ी बनाकर वर्षों से रह रहे हैं उसे ना उजाड़ने का आग्रह किया। इस आग्रह को डीआरएम ने सकारात्मक पहल करने का भरोसा एवं विश्वास जताया।


हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें