DHANBAD | जिला कांग्रेस कार्यालय दुमका में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सांगठनिक समीक्षा बैठक की गई जिसमें दुमका लोकसभा के संयोजक सुल्तान अहमद खान और दुमका जिला के प्रभारी रवींद्र वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए पूर्व प्रायोजित इस कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे हाल में झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष सह लोकसभा संयोजक श्री सुल्तान अहमद ने कार्यकर्ताओं से सभी तरह का फीडबैक लेते हुए मंडल अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष और बुथ लेवल एजेंट को अभी से तैयार होने का नसीहत दिया उन्होंने कहा की कार्यकर्ता संगठन का रीढ़ होता है कार्यकर्ता के बगैर हम 1 इंच में नहीं हिल सकते इसलिए की जरूरी है की देश में जनता की सरकार हो जो कांग्रेस ही दे सकती है कांग्रेस जब जब सत्ता से हटी है तब तक देश में तूफान आया है और इस देश की जनता तूफान को झेल नहीं पाती और वह कांग्रेस की और निहारने लगती है। दुमका जिला प्रभारी श्री रवींद्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस सत्ता की भूखी नहीं है इस देश के सम्मान के लिए आमजन के सम्मान के लिए छात्रों की भलाई के लिए कृषक वर्ग की भलाई के लिए हमेशा चिंतित रही है इस देश के नौजवान रास्ता भटक रहे हैं और झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री देश के अवाम को ठग रहे हैं ऐसी स्थिति में हमारा धर्म बनता है कि हम देशवासियों के लिए आगे आए और इंडिया गठबंधन एक-एक सीट पर विजयी हो ये सुनिश्चित करें। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी प्रदेश सचिव राजा मरांडी प्रदेश प्रतिनिधि प्रतिनिधि मनोज अम्बास्थ, प्रेम कुमार शाह प्रेम शमशाद अंसारी शमशाद अंसारी राजीव जयसवाल, सीताराम मंडल, विमल बेसरा संजय राय संजय राय स्टीफन मरांडी सुनील किसको योगानंद सरकार मस्जिद अंसारी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया। मंच का संचालन प्रदेश प्रतिनिधि महबूब आलम ने किया कार्यक्रम में युगलकिशोर सिंह,अरविंद कुमार,शहरोज शेख,सुबोध मंडल, मजीद जी,दशरथ मंडल,छबि दास,चिंता देवी, एमडी कलाम,एलिजाबेथ,निमचंद मंडल राजीव जयसवाल सहित सैकड़ों कार्य करता उपस्थित थे
Related Posts
JHARKHAND | दुमका में दिनदहाड़े एक शख्स को गोलियों से भून दिया गया
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DUMKA | दुमका में दिनदहाड़े एक शख्स फारुख…
17 वर्षीय नाबालिग छात्रा को पेट्रोल छिड़ककर जलाकर मार देने के दोनों आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp उपराजधानी दुमका के जरूवाडीह में अगस्त 2022 में…